ताज़ा गीत- love Story

22.3.12

जब तक चली चले

मेरा माजी मर चूका है शायद,
कोई याद भी अब इस घर नहीं आती,

अधूरी सी लगती है हर तस्वीर,
रंगों में कहीं जिंदगी नज़र नहीं आती,

लाख जलाए सूरज की रोशनी हो,
कुछ रातों की मगर सहर नहीं आती,

चलने दो यूँ जब तक चली चले,
कोई जादूगरी हमें असर नहीं आती

कोई टिप्पणी नहीं: