ताज़ा गीत- love Story

22.3.12

रूठा यार

ऐ दिल रो ले जी भरकर,
अब वो कभी नहीं लौटेगा,
मूँद के पलकें लेटा है,
रूठा है चुप बैठा है,
दर्द न तेरा समझेगा,
अश्क न मेरे देखेगा

दूर बहुत उसे जाना था,
मौत तो सिर्फ बहाना था,
छुपा जा कहीं भी जाके मगर,
तुझे ढूंढ लेगी मेरी नज़र,
जर्रा बन या तारा,
बाहें मेरी है जमीं,
आँखों में आकाश सारा...

जग तो पल का सपना है,
जन्मों का संग अपना है,
मुझको अकेला कर न सकेगा,
तू भी मेरे बिन मर न सकेगा,
मेरे वजूद में पल पल,
जिन्दा रहेगा, बातें करेगा,
तू मुझसे ख्यालों में पल पल...
मुझसे ख्यालों में पल पल...

कोई टिप्पणी नहीं: