ताज़ा गीत- love Story

22.3.12

गम की परछाईयों से

गम से आशना हूँ बहुत फिर भी,
इसकी परछाईयों से डरता हूँ,

बहुत कमज़ोर दिल का इंसा हूँ,
मैं भी परेशानियों से डरता हूँ,

कहीं खो न दूँ तुम्हें सदा के लिए,
दिल की गहराईयों से डरता हूँ,

हर तब्बस्सुम का हश्र आँसू है,
ऐसी ही सच्चाईयों से डरता हूँ,

काश वक्त आज यूहीं सो जाए,
इसकी अंगडायियों से डरता हूँ,

दिल दिल है मेरा कोई संग नहीं,
मैं भी तन्हाईयों से डरता हूँ

कोई टिप्पणी नहीं: