कुछ पल जिन्दगी जैसे, जिंदगी के ही दामन से चुरा लिए मैंने । उन्ही जीवंत पलों को शब्दों मे पिरो कर पेश कर रहा हूँ। ये महफ़िल है मेरे दिल की, यहाँ कुछ गीत मिलेंगे सुर छेड़ते हुए, कुछ गज़लें होंगी हाथों मे जाम लिए, कुछ कवितायेँ भी मिलेंगी गहरी आँखों वाली, कुछ किस्से कुछ किरदार, इनमे से कुछ भी अगर आपके दिल को छू पाये तो खुशकिस्मत समझूंगा अपने आप को ....
ताज़ा गीत- love Story
16.7.13
कुमार भारती और "हिंदी मेरी आवाज़ है"
दोस्तों, महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक 'कुमार भारती' के प्रेरणा गीत सेक्शन में मेरी कविता "हिंदी मेरी आवाज़ है" को शामिल किया गया है. खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ. लीजिए पाठ्य पुस्तक की झलक आपके लिए -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें