कुछ पल जिन्दगी जैसे, जिंदगी के ही दामन से चुरा लिए मैंने । उन्ही जीवंत पलों को शब्दों मे पिरो कर पेश कर रहा हूँ। ये महफ़िल है मेरे दिल की, यहाँ कुछ गीत मिलेंगे सुर छेड़ते हुए, कुछ गज़लें होंगी हाथों मे जाम लिए, कुछ कवितायेँ भी मिलेंगी गहरी आँखों वाली, कुछ किस्से कुछ किरदार, इनमे से कुछ भी अगर आपके दिल को छू पाये तो खुशकिस्मत समझूंगा अपने आप को ....
ताज़ा गीत- love Story
23.12.13
नया गीत : आँखों को
मेरा एकदम नया गीत आज जारी हुआ है. संगीतकार मुरली वेंकट की धुन और अली परवेज़ (यमला पगला दीवाना फेम) और कुहू की दिलकश आवाजें, उम्मीद करता हूँ कि आप पसंद करेंगे
2 टिप्पणियां:
बेहद सरल धुन और कम संगीत वाद्यों के प्रयोग से गीत का भाव अधिक मुखर हुआ है। अन्तराल संगीत यदि 'लाउड' न होता तो बेहतर होता।
Nice Lyrics and nicely sung.... keep it it up dear.
एक टिप्पणी भेजें